अनोखे अंदाज में CM धामी ने मिटाई चुनावी थकान, सड़क किनारे खाए गोलगप्पे - CM Pushkar Singh Dhami ate golgappas in Laksar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14399649-thumbnail-3x2-ff.jpg)
लक्सर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी आपाधापी मची हुई है. इस दौरान सीएम धामी ने अनोखे अंदाज में अपनी चुनावी थकान मिटाई है. लक्सर में पार्टी प्रत्याशी संजय गुप्ता के प्रचार के बाद सीएम धामी सीधे पुरकाजी चाट भंडार पहुंचे और पार्टी नेताओं के साथ गोलगप्पे का लुत्फ उठाया. सीएम धामी को आम आदमी की तरह सड़क किनारे गोलगप्पे खाते देख वहां से गुजरने वाले राहगीरों के कदम ठिठक गए. कुछ ने फोटो खींचा तो कुछ ने वीडियो बनाया.