रिहायशी इलाके में निकला कोबरा का जोड़ा, लोगों के दिल हो गए धक्क - forest department rescued pair of snakes
🎬 Watch Now: Feature Video
ऋषिकेश के मीरा नगर क्षेत्र में एक ट्यूशन प्वॉइंट के पास अचानक एक नाग-नागिन का जोड़ा देखा गया. जोड़े को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया. नाग-नागिन के जोड़े की सूचना वन विभाग को दी गई. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों सांपों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. वन विभाग के मुताबिक दोनों सांप कोबरा प्रजाति के हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST