9 दिन से नदी में फंसी थी गाय, देखिए रेस्क्यू का वीडियो - undefined
🎬 Watch Now: Feature Video
रुद्रप्रयाग में घास चरते-चरते एक गाय मधु गंगा नदी में चली गई और नदी की तेज धारा में फंस गई. गाय को नदी के दोनों ओर निकलने का रास्ता नहीं मिला जिससे गाय पिछले 9 दिन से नदी में फंसी रही. ग्रामीणों ने अपनी जान पर खेलकर भूख से तड़पती गाय का सुरक्षित रेस्क्यू किया. ग्रामीणों ने पहले नदी पर लकड़ियों से पुल तैयार किया, फिर गाय को दोनों ओर से रस्सियों से बांधकर नदी से निकाला.