तारों से फंसे नन्हें लंगूर के शव को उसकी मां ने निकाला, देखें भावुक करने वाला वीडियो - Viral Video Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपेश्वर: शहर में अजब वाक्या देखने को मिला. एक लंगूर के बच्चे की बिजली के तारों से उलझकर करंट लगने से मौत हो गई. लेकिन, अपने कलेजे के टुकड़े की मौत भला कोई मां कैसे देख सकती है और उसके शव को यूं ही कैसे छोड़ सकती है. बस फिर क्या था... तार में करंट बंद होने पर लंगूर मां अपने बच्चे के पास पहुंची और उसके शव को तार से निकाल सीने से लगाते हुए जंगल की तरफ भाग गई. जिसे देख आस-पास के लोग भावुक हो गए.