2013 आपदा के जख्मों से लड़कर बचाई थी सैकड़ों की जान, हौसला देती है ममता की कहानी - महिला सशक्तिकरण
🎬 Watch Now: Feature Video
कहते हैं पहाड़ का जीवन पहाड़ से लड़ना सिखा ही देता है. हालातों से जूझती कुछ ऐसी ही कहानी उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित गांव भकोली की रहने वाली ममता रावत की भी है. आपदा के दिये जख्मों से लड़कर भी आज ममता जीवन में नई ऊंचाइयां छू रही हैं. मुसीबतों से लड़ने के ममता के इस जज्बे की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी सराहना कर चुके हैं.