नेशनल मोथ वीक स्पेशल: देहरादून के जंगलों में लाजवाब लेमन इमीग्रेंट - Lemon Immigrant in Dehradun forests
🎬 Watch Now: Feature Video
इन दिनों राजधानी देहरादून और उसके आसपास के जंगलों में आपको को पीले रंग की तितलियां बड़ी संख्या में उड़ती दिखाई देंगी. हो सकता है कि पहली नजर में ये तितलियां आपको सामान्य लगे, मगर इनकी खासियत और खूबी इन्हें औरों से अलग बनाती है. इनके होने के एहसास से यहां की फिजाओं में एक अलग ही अनुभूति है. दरअसल, ये कोई आम तितली नहीं है, इसका नाम लेमन इमीग्रेंट है, जो इन दिनों अपने एक खास सफर पर दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर निकली हैं.