BHEL अधिकारी के यहां चोरी का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर - HEL official's house stolen in Haridwar
🎬 Watch Now: Feature Video
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में गुरुवार रात पॉश कालोनी भेल के आला अधिकारी एजीएम तुषार दवे के बंद मकान का चोर ने ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. चोर ताला तोड़ने में नाकाम रहा, लेकिन उसकी तमाम करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि पहले चोर दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ने का प्रयास कर रहा है. जब वह इसमें कामयाब नहीं हुआ तो वह दरवाजे के बराबर के कमरे की खिड़की खोलता है, मगर उसमें ग्रिल लगा था. जिसके कारण चोर घर में नहीं घुस सका. आखिर में चोर वहां से दबे पांव वापस लौट गया.