भक्ति के साथ देशभक्ति का तड़का, बदरी विशाल के दर पर लगे भारत माता की जय के नारे - बदरी विशाल के दर पर लगे भारत माता की जय
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान जोश और जज्बे के साथ हर घर तिरंगा अभियान को पूरा कर रहे हैं. इसी बीच आईटीबीपी के जवानों ने 10,279 फीट की ऊंचाई पर स्थित बदरीनाथ धाम में तिरंगा फहराया. इस दौरान धाम में मौजूद श्रद्धालु भी देशभक्ति से सराबोर नजर आए और जवानों के साथ तिरंगा लहराते हुए नजर आए. इस दौरान पूरा धाम भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष से गूंज उठा. इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. आईटीबीपी के जवानों ने तिरंगे के साथ बाइकों पर सवार होकर रैली निकाली. भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचे तीर्थयात्रियों ने भी तिरंगा रैली में भाग लिया. इसके साथ ही आईटीबीपी के जवान भारत-चीन सीमा पर उच्च ऊंचाई पर स्थित अपनी सीमा चौकियों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे हैं और साथ ही सीमावर्ती आबादी के बीच अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं. इस बीच आईटीबीपी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें जवान 14 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहरा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST