हरीश रावत ने बाजार में बनाई जलेबी, देखें वीडियों - Harish Rawat made Jalebi in Haldwani
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी वह दुकान पर चाय बनाते हैं तो कभी चाउमीन बनाते दिख जाते हैं. इस बार वे हरदा हल्द्वानी में हाट बाजार में जलेबी तलते नजर आए. इतना ही नहीं, वे हरदा स्थित दुकान से 'जलेबी वाला' आवाज लगाकर लोगों को लुभाते भी दिखे. दरअसल, हरीश रावत कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के प्रचार अभियान में निकले थे, जहां उन्होंने लोगों को लुभाने के लिए जलेबी तली. वैसे हरीश रावत का यही अंदाज ही उन्हें दूसरे नेताओं से अलग बनाता है. हरीश रावत स्थानीय उत्पादों और अपनी पार्टियों को लेकर खासे चर्चाओं में रहते हैं.