Watch: हरिद्वार में मॉर्निंग वॉक पर निकली गजराजों की टोली, घरों के बाहर हाथियों को देख डरे लोग - हरिद्वार में हाथियों का झुंड
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 29, 2023, 2:19 PM IST
elephant in haridwar उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में अक्सर वन्यजीवों का आतंक देखने को मिला है. ऐसा ही एक नजारा हरिद्वार के जगजीतपुर राजा गार्डन इलाके में देखने को मिला. यहां हाथियों की टोली मॉर्निंग वॉक पर निकली और एक कॉलोनी में घुस गई. कॉलोनी में हाथियों को देखकर लोगों की धड़कनें बढ़ गई थी. हालांकि हाथियों ने वहां किसी भी तरह का उत्पात नहीं मचाया और सीधे निकल गए. स्थानीय लोग यहां अक्सर हाथियों के आतंक से परेशान रहते हैं. उन्होंने वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. हरिद्वार में हाथियों के आतंक के पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं.