एशिया का दूसरा बड़ा पेड़, अस्तित्व के लिए कर रहा संघर्ष - एशिया का दूसरा सबसे बड़ा पेड़
🎬 Watch Now: Feature Video
असम के बरपेटा जिले के बजली उपमंडल के तहत आने वाले जलिकाहाटा गांव में एक ऐसा बरगद का पेड़ है, जिसका वजूद नदी के कटाव के कारण खतरे में आ गया है. ये पेड़ एशिया का दूसरा सबसे बड़ा पेड़ है, जो 200 साल से अधिक पुराना बताया जा रहा है.