कन्हैया ने गाया 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाए हैं', झूम उठी धर्मनगरी हरिद्वार
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार: श्री गंगा सभा द्वारा मां गंगा के अवतरण दिवस पर गंगा महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर आरती के उपरांत भजन संध्या का आयोजन किया गया. कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों से हर की पैड़ी पर समां बांध दिया. कन्हैया मित्तल ने गणेश वंदना से शुरुआत करते हुए 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाए हैं' भजन गाकर माहौल जोशपूर्ण बना दिया. मां गंगा पर बनाया हुआ अपना गीत भी गुनगुनाया. श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ट ने कहा कि हमने पहली बार मां गंगा के अवतरण दिवस को गंगा महोत्सव के रूप में मनाया है. तीन दिवसीय कार्यक्रम था. इसकी शुरुआत सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई. उन्होंने कहा कि हर की पैड़ी पर कई विश्व प्रसिद्ध सिंगरों को बुलाया जाएगा. वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST