Joshimath Sinking: जोशीमठ के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आई दरारें, ध्वस्तीकरण का आदेश जारी
चमोली: जोशीमठ में लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लोगों के आवसीय भवनों के बाद अब सरकारी भवनों पर भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं हैं. लोक निर्माण विभाग जोशीमठ का गेस्ट हाउस भी गिरने की कगार पर है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने आपदा प्रबंधन नियमों के तहत भवन के ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया है. गुरुवार से लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही मारवाड़ी में जेपी कॉलोनी के कुछ भवनों को भी जल्द ध्वस्त किया जा सकता है.
गौरतलब है कि जोशीमठ में भू-धंसाव का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसकी वजह से स्थानीय लोग दहशत के साए में हैं. वहीं, केंद्र और राज्य सरकार जोशीमठ को लेकर चिंतित है. इस आपदा को देखते हुए जोशीमठ में विशेषज्ञों, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात है. सीएम धामी भी बार-बार जोशीमठ का स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीयों का हालचाल जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking: 4 वार्ड अनसेफ घोषित, दरारों ने 849 मकानों को किया खोखला! ढहाए जाएंगे
बता दें कि जोशीमठ में भू धंसाव की वजह से शहर के सैकड़ों घरों और सरकारी भवनों में दरारें आ गई है. अब तक 800 से ज्यादा घरों में दरार आ चुकी है. वहीं, अब लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस भी इसकी जद में आ गया है. जिसे गिराने का आदेश जारी हो चुका है. कल जोशीमठ में लोनिवि के अतिथि गृह को तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा.
जोशीमठ में 4 वार्डों को अनसेफ घोषित किया गया है. 849 मकानों को दरारों ने खोखला कर दिया है. 164 घरों को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. सैकड़ों परिवारों को विस्थापित किया गया है. 2 एकड़ जमीन पर 125 परिवारों को बसाने के लिए कॉलोनी बनाने की कार्रवाई की जाएगी.