हरीश रावत ने कांग्रेसियों को दी भुट्टा पार्टी, बोले- 'मैं तो पैदाइशी वोकल फॉर लोकल हूं' - कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी चाय की दुकान पर चाय बनाते हैं तो कभी जलेबी तलते नजर आते हैं. इसी कड़ी में आज हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भुट्टा पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने अपने चित परिचित अंदाज में अपने हाथों से भुट्टा भूनकर कार्यकर्ताओं को खिलाया. इस दौरान हरदा पीएम मोदी पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. बीती रोज पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल का जिक्र किया था. जिस पर हरीश रावत ने कहा कि 'मैं तो पैदाइशी वोकल फॉर लोकल हूं'. साथ ही कहा कि 'मैं एक छोटा सा उत्तराखंडी नागरिक हूं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मुख से लोकल पर वोकल निकला है इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है.' प्रदेश के उत्पादों को जो प्रोत्साहन मिलना चाहिए था, वो नहीं मिल पा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST