देहरादून के इस इलाके में हाथी की चहलकदमी, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोंगों की थमी सांसें - देहरादून ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून के नथुआवाला क्षेत्र के रिहायशी इलाके में आज सुबह हाथी की चहलकदमी दिखाई दी. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. नथुआवाला के 100 नंबर वार्ड की पार्षद स्वाति डोभाल (Councilor Swati Dobhal) का कहना है कि आज सवेरे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि क्षेत्र में हाथी चहल कदमी (Elephant Entered Residential Area of Nathuwala) कर रहा है. इसकी जानकारी उन्होंने वन विभाग को दे दी है. उन्होंने बताया कि वन विभाग को बताया कि हाथी को रिहायशी क्षेत्र से दूर रखा जाए, ताकि जान माल की हानि न हो.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST