CM धामी ने पत्नी संग किए गंगोत्री धाम के दर्शन, मां गंगा का लिया आशीर्वाद
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. अक्षय तृतीया पर आज गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोल दिए गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी साक्षी बने. सीएम धामी ने पत्नी गीता धामी संग मां गंगा के दर्शन किए और मंदिर में पूजा अर्चना की. साथ ही प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. बता दें कि, आज सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट खुले. इससे एक घंटे के बाद यमुनोत्री धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गए हैं. इस तरह साल 2022 की चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. अगले 6 महीने तक श्रद्धालु गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन कर सकेंगे. दोनों धामों में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई. पूजा में देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST