उत्तरकाशीः जिले में स्मैक के नशे की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है. ऐसे में पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. बीते शनिवार रात को एक स्थानीय युवक को पुलिस ने 17.19 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया.
वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार देर रात नगर कोतवाली पुलिस एसआई रमन बिष्ट के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी समय एक बोलेरो वाहन सवार एक युवक दीपक बिजल्वाण निवासी थलन के पास 17.19 ग्राम स्मैक बरामद की गई. वहीं आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जारी था NBW
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह इंद्रावती पुल के समीप मोटर साइकिल स्पेयर पार्ट्स का काम करता है और वह इस स्मैक को देहरादून से खरीद कर ला रहा था. वहीं एसपी मणिकांत मिश्र ने पुलिस टीम के लिए नगद 2000 के पुरस्कार की घोषणा की है.