उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे चार दिनों बाद बड़े वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. शुक्रवार की सुबह रानाचट्टी के पास भूधंसाव होने के चले यमुनोत्री हाईवे पर यातायात बाधित हो गया था. इससे यमुनोत्री धाम की यात्रा बुरी तरह प्रभावित हो गई थी. एनएच की ओर से भूधंसाव वाली जगह पर वायरक्रेट लगाई गई, जिसके बाद बड़े वाहनों के लिए यातायात सुचारू हुआ.
मार्ग की बदहाल स्थिति को देखते हुए अब अधिकांश यात्री यमुनोत्री धाम की यात्रा (Yamunotri Dham Yatra) रद्द कर गंगोत्री ओर केदारनाथ धाम की ओर रुख कर रहे हैं. शुक्रवार शाम को यमुनोत्री हाईवे छोटे वाहनों के लिए 11 घंटे बाद सुचारू किया गया. लेकिन बड़ी बसों के लिए मार्ग बंद रहा. जिसे शनिवार करीब 5 बजे खोला गया. शुक्रवार को मार्ग अवरुद्ध रहने के दौरान डामटा से लेकर जानकीचट्टी तक 1500 से अधिक वाहनों में 12 हजार से अधिक यात्री जगह-जगह फंसे रहे.
पढ़ें- केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर पूजा-अर्चना के मामले में एक्शन, SP बोले- जांच जारी
एसडीएम शालिनी नेगी (SDM Shalini Negi) ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जानकीचट्टी के लिए शटल सेवा शुरू की गई है, जिससे काम रोक कर बीच-बीच में छोटे वाहनों को यमुनोत्री धाम की ओर भेजा जा रहा है. छोटे वाहनों के जरिये यात्री जानकी चट्टी जाएंगे और यमुनोत्री धाम का दर्शन करने के बाद बड़कोट लौटेंगे.