उत्तरकाशी: यमुनोत्री राजमार्ग में किसाल खड्ड के पास वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. हाईवे बंद होने से फिलहाल वाहनों की आवाजाही रुक गई. जिसके कारण यहां हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. यमुनोत्री धाम जाने वाले सैकड़ों तीर्थयात्री वाहन हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. जिला प्रशासन की एजेंसी ने एनएच पर मशीन लगाकर हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया है.
बता दें बुधवार को किसाल खड्ड के पास पहाड़ी से अचानक भूस्खलन होने के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है. हाईवे के दोनों तरफ से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री वाहन फंसे हैं. प्रशासन ने दो बड़े डोजर लगाकर जल्द हाईवे खोलने का दावा किया है.
पढे़ं- चिटहरा भूमि घोटाले में फंसे IAS-IPS अधिकारियों के परिजन, उत्तराखंड सरकार करा सकती है जांच
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया किसाल खड्ड के पास भूस्खलन से यमुनोत्री हाईवे बंद हुआ है. जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है.