उत्तरकाशी: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भूस्खलन जारी है. रविवार दोपहर यमुनोत्री हाईवे पर छटांगा के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया, जिस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर सरकारी मशीनरी पहुंच चुकी है और हाईवे को खोलने के काम जारी है.
गनीमत रही कि जिस वक्त भूस्खलन हुआ उस समय नीचे सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जिला प्रशासन की टीम हाईवे खोलने का प्रयास कर रही है. लेकिन लगातार पहाड़ी दरकने से हाईवे खोलने का कार्य बाधित हो रहा है.
पढ़ें- चुनौतियों से निपटने की तैयारी, सीमा पर युद्ध अभ्यास में जुटी सेना
स्थानीय लोगों का कहना है कि यमुनोत्री हाईवे पर हो रही ऑल वेदर रोड की कटिंग के बाद बिना बरसात के भी भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण यमुनोत्री हाईवे जानलेवा बना हुआ है. आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मौके से अपडेट लेकर सभी व्यवस्था बनाने वाले संबंधित विभागों को मौके पर रहने के निर्देश जिला प्रशासन की और से दिए गए हैं.