उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर तलोग क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पहाड़ी खिसकने से मलबा आ गया. जिसके चलते स्थानीय लोग और यात्री करीब 2 घंटें तक हाईवे पर फंसे रहे. वहीं मौके पर मलबा हटाने का काम जारी है.
बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर बीते गुरुवार को हुई बारिश के बाद से लगातार पहाड़ियां खिसक रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार सुबह तलोग के समीप पहाड़ी से अचानक मलबा आने के कारण यमुनोत्री हाईवे बन्द हो गया. 2 घंटे तक यात्रा मांर्ग बन्द होने के चलते कई वाहन हाईवे पर फंसे रहे. करीब 2 घंटे बाद एनएच विभाग की जेसीबी मौके पर पहुंची और उसके बाद हाईवे से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया.
ये भी पढ़े: काशीपुर में प्लांट लगाएगी यह अंतरराष्ट्रीय वाइन कंपनी, खुलेंगे रोजगार के अवसर
यात्रियों का कहना है कि मार्ग सुबह से ही बन्द था, लेकिन विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है. ऐसी स्थिति में कोई एम्बुलेंस यहां फंस जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता.
वहीं मामले में आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही एनएच विभाग को मार्ग खोलने के लिए जल्द निर्देशित कर दिया गया था. हाईवे पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं.