उत्तरकाशी: बार बार हो रहे भूस्खलन के चलते यमुनोत्री हाईवे मार्ग बाधित हो जा रहा है. एक बार फिर से भूस्खलन होने के चलते पिछले चार दिनों से बंद हाईवे को आज खोल दिया गया है. हाईवे खुलने से गाड़ियों का आवागमन एक बार फिर से सुचारू हो गया.
गौरतलब है कि बीते शनिवार को यमुनोत्री हाईवे पर छटांगा के समीप भारी भूस्खलन के कारण मार्ग बाधित हो गया था, जिसे रविवार की सुबह खोल दिया गया, लेकिन एक बार फिर से हुए भूस्खलन के कारण मार्ग फिर से बंद हो गया, जिसे एनएच विभाग ने मलबा हटाने के बाद मार्ग को खोला गया. वहीं, मार्ग बाधित होने से लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: जल्द होगा सौंग और जमरानी परियोजना का शिलान्यास
एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने बताया कि छटांगा के समीप यमुनोत्री हाईवे को आवजाही के लिए खोल दिया है. अभी भी भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है. इसलिए भूस्खलन रोकने के लिए कार्य होना है. जिला प्रशासन की अनुमति मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए पैदल मार्ग बनाया जाएगा. भूस्खलन की स्थिति लगातार बनी हुई है. हालांकि, विभाग का कहना है कि जो कमजोर पैच पहाड़ी पर था. वह निकाल दिया गया है, लेकिन अभी इसके ट्रीटमेंट के लिए कार्य किया जाएगा.