उत्तरकाशी: कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने मजदूरों की कमर तोड़कर रख दी है. वहीं जिले में मजदूरों को राशन दिए जाने की प्रक्रिया में दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं. उत्तरकाशी के कई इलाकों में मजदूरों को कई बार खाद्य सामग्री का वितरण किया जा चुका है, तो वहीं दूसरी ओर कई इलाके ऐसे हैं, जहां के मजदूर आज भी आस लगाए बैठे हैं.
मजदूरों के मुताबिक खाद्य सामग्री पहुंचा रहे राजस्व कर्मचारियों का कहना है कि एक साथ रह रहे 6 से अधिक मजदूरों को ही राशन दिया जाएगा. अगर 2 या तीन मजदूर रह रहे हैं तो उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जमातियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा इनाम, डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने की घोषणा
उत्तरकाशी के जोशियाड़ा इलाके में सबसे अधिक मजदूर रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि 25 मार्च के बाद उन्हें राशन मिलने में कठिनाई हो रही है. जिसके चलते उनके सामने भुखमरी की समस्या आ गई है. कहीं सुनवाई ना होने पर मजदूरों ने जोशियाड़ा क्षेत्र की आशा वर्कर सरिता जोशी को अपनी बात बताई. सरिता ने जिले के उच्च अधिकारियों को मजदूरों की समस्या बताई. लेकिन अभी तक मजदूरों की समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है.