उत्तरकाशी: लोकसभा के इस चुनाव में पार्टियां और प्रत्याशी गांवों और ग्रामीणों की खूब बात कर रहे हैं. लेकिन ग्रामीण चुनाव को इस रूप में लेते हैं, इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत खेतों में काम कर रही ग्रामीण महिलाओं के पास पहुंचा. जहां उन्होंने अपने मत का उपयोग करने को महादान बताया.
बोंगा गांव की ग्रामीण महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उनका खेतों और घरों का काम तो रोज का है. लेकिन अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए उन्हें 5 साल में एक बार मौका मिलता है. जिस कारण बोंगा ग्रामसभा की महिलाएं हर चुनाव, पंचायत, विधानसभा, लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करती हैं.
60 साल की रुकमा देवी ने बताया कि जनता को हमेशा मतदान करना चाहिए, मतदान करना एक सबसे अच्छा काम करना होता है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा मतदान करती हैं. वहीं 45 साल की विक्रमा देवी कहती हैं कि वे हर चुनाव में मतदान करती हैं. इसलिए इस बार भी लोकसभा चुनाव में वह अपने मतदान का प्रयोग करेंगी.
वहीं कुछ महिलाओं ने कहा कि मतदान एक बहुत बड़ा दान है, जिसे हर किसी को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव की अन्य महिलाओं को भी तैयार किया जाएगा कि वह भी चुनाव में अपना महादान दें.