ETV Bharat / state

rakshabandhan 2023: उत्तरकाशी की महिलाओं ने तैयार की गंगा डॉल राखी, डिजाइनर राखियों से सजे बाजार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2023, 5:20 PM IST

Uttarkashi Ganga Doll Rakhi रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए उत्तरकाशी की महिलाओं ने गंगा डॉल राखी तैयार की है. जिसकी बाजार में खूब डिमांड है. हल्द्वानी में बाजार भी डायमंड डिजाइनर राखियों से सजे हैं.

Etv Bharat
उत्तरकाशी की महिलाओं ने तैयार की गंगा डॉल राखी

उत्तरकाशी/हल्द्वानी: भाई- बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं. कई जगहों पर धूमधाम से रक्षाबंधन मनाया भी जा रहा है. हर साल रक्षाबंधन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन बहने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस बार रक्षाबंधन का पवित्र पर्व पर्व दो दिन मनाया जाएगा. रक्षाबंधन से पहले बाजारों में भीड़ भाड़देखी जा रही है. महिलाएं जमकर बाजारों में राखी की खरीदारी कर रही हैं. बाजारों में सोने, चांदी की रखियों के साथ डायमंड की डिजाइनर राखियां देखने को मिल रही हैं. वहीं, उत्तरकाशी में महिलाओं ने इस दिन को खास बनाने के लिए गंगा डॉल राखी तैयार की है.

खास है गंगा डॉल राखी : भटवाड़ी ब्लॉक के नेताला गांव में महिलाओं ने राखियां (गंगा डॉल) तैयार की है. इन राखियों को गंगा डॉल नाम दिया गया है. एक माह के अंतराल में नेताला के 'मां दुर्गा' एवं 'शिव शक्ति' स्वयं सहायता ने 50 हजार राखियां तैयार की हैं. जिसमें 45 हजार राखी मानव उत्थान संस्था गुजरात को बेची गई हैं. इससे इन महिला समूह की 4.50 लाख रुपये की आमदानी हुई है. ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय ने इन महिलाओं को प्रोत्साहित किया है.

rakshabandhan 2023:
गंगा डॉल राखी

पढ़ें- Raksha Bandhan पर सीएम धामी का बहनों को तोहफा, आज से कल रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

10 रुपये है राखी की कीमत: मां गंगा कृषि उत्पादन एवं विपणन स्वायत सहकारिता के अंतर्गत 'मां दुर्गा' एवं 'शिव शक्ति' स्वयं सहायता समूह की 16 महिलाओं ने गंगा डॉल नाम से राखी तैयार की. जिसमें ऊन से बुलाई व कढ़ाई की गई. राखी को एक डॉल का रूप दिया गया. गुजरात की मानव उत्थान संस्थान ने महिलाओं को राखी बनाने ऑर्डर दिया. जिसके बाद ये महिलाएं गंगा डॉल राखी बनाने में जुटी. एक राखी की कीमत 10 रुपये रखी गई है. ऑर्डर पूरा करने के बाद समूह की महिलाओं ने पांच हजार गंगा डॉल राखी को 'मुख्यमंत्री सशक्तीकरण योजना' के अंतर्गत विकासखंड भटवाड़ी के नेताला गांव में स्टाल पर रखा. समूह की महिलाओं ने बताया कि समूह की राखी की डिमांड बहुत आ रही है. जिससे समूह को एक अच्छा स्वरोजगार मिल रहा है.

rakshabandhan 2023:
डिजाइनर राखी

पढ़ें- चंपावत के दुबचौड़ा पहुंचे सीएम धामी, रक्षाबंधन कार्यक्रम में लिया हिस्सा, गिनाई उपलब्धियां

हल्द्वानी में डायमंड डिजाइनर राखियों की डिमांड: हल्द्वानी के सराफा बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइनर चांदी, सोने और डायमंड की राखी मौजूद हैं. जिनकी कीमत 100 से लेकर 2 लाख रूपये तक है. ये राखियां लोगों को खूब अकर्षित कर रहीं हैं. राखियों के बारे में जानकारी देते हुए शुभम वर्मा ने बताया कि बाजारों में गोल्ड और सिल्वर राखी की बड़ी डिमांड हैं. इसके अलावा गोल्ड की दुकानों पर बैंकाक और टर्की की भी राखियां पहुंची है जो चांदी और सोने में हॉलमार्क में उपलब्ध है. उन्होंने बताया बहनें अपनी भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए बढ़-चढ़कर चांदी की राखियां खरीद रही हैं. पूर्व के वर्षो की अपेक्षा रक्षाबंधन पर इस बार चांदी और सोने की राखी अधिक खरीदी जा रही हैं. जिससे व्यपारियो में भी हर्ष की लहर है.

rakshabandhan 2023:
डायमंड डिजाइनर राखी

उत्तरकाशी/हल्द्वानी: भाई- बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं. कई जगहों पर धूमधाम से रक्षाबंधन मनाया भी जा रहा है. हर साल रक्षाबंधन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन बहने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस बार रक्षाबंधन का पवित्र पर्व पर्व दो दिन मनाया जाएगा. रक्षाबंधन से पहले बाजारों में भीड़ भाड़देखी जा रही है. महिलाएं जमकर बाजारों में राखी की खरीदारी कर रही हैं. बाजारों में सोने, चांदी की रखियों के साथ डायमंड की डिजाइनर राखियां देखने को मिल रही हैं. वहीं, उत्तरकाशी में महिलाओं ने इस दिन को खास बनाने के लिए गंगा डॉल राखी तैयार की है.

खास है गंगा डॉल राखी : भटवाड़ी ब्लॉक के नेताला गांव में महिलाओं ने राखियां (गंगा डॉल) तैयार की है. इन राखियों को गंगा डॉल नाम दिया गया है. एक माह के अंतराल में नेताला के 'मां दुर्गा' एवं 'शिव शक्ति' स्वयं सहायता ने 50 हजार राखियां तैयार की हैं. जिसमें 45 हजार राखी मानव उत्थान संस्था गुजरात को बेची गई हैं. इससे इन महिला समूह की 4.50 लाख रुपये की आमदानी हुई है. ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय ने इन महिलाओं को प्रोत्साहित किया है.

rakshabandhan 2023:
गंगा डॉल राखी

पढ़ें- Raksha Bandhan पर सीएम धामी का बहनों को तोहफा, आज से कल रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

10 रुपये है राखी की कीमत: मां गंगा कृषि उत्पादन एवं विपणन स्वायत सहकारिता के अंतर्गत 'मां दुर्गा' एवं 'शिव शक्ति' स्वयं सहायता समूह की 16 महिलाओं ने गंगा डॉल नाम से राखी तैयार की. जिसमें ऊन से बुलाई व कढ़ाई की गई. राखी को एक डॉल का रूप दिया गया. गुजरात की मानव उत्थान संस्थान ने महिलाओं को राखी बनाने ऑर्डर दिया. जिसके बाद ये महिलाएं गंगा डॉल राखी बनाने में जुटी. एक राखी की कीमत 10 रुपये रखी गई है. ऑर्डर पूरा करने के बाद समूह की महिलाओं ने पांच हजार गंगा डॉल राखी को 'मुख्यमंत्री सशक्तीकरण योजना' के अंतर्गत विकासखंड भटवाड़ी के नेताला गांव में स्टाल पर रखा. समूह की महिलाओं ने बताया कि समूह की राखी की डिमांड बहुत आ रही है. जिससे समूह को एक अच्छा स्वरोजगार मिल रहा है.

rakshabandhan 2023:
डिजाइनर राखी

पढ़ें- चंपावत के दुबचौड़ा पहुंचे सीएम धामी, रक्षाबंधन कार्यक्रम में लिया हिस्सा, गिनाई उपलब्धियां

हल्द्वानी में डायमंड डिजाइनर राखियों की डिमांड: हल्द्वानी के सराफा बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइनर चांदी, सोने और डायमंड की राखी मौजूद हैं. जिनकी कीमत 100 से लेकर 2 लाख रूपये तक है. ये राखियां लोगों को खूब अकर्षित कर रहीं हैं. राखियों के बारे में जानकारी देते हुए शुभम वर्मा ने बताया कि बाजारों में गोल्ड और सिल्वर राखी की बड़ी डिमांड हैं. इसके अलावा गोल्ड की दुकानों पर बैंकाक और टर्की की भी राखियां पहुंची है जो चांदी और सोने में हॉलमार्क में उपलब्ध है. उन्होंने बताया बहनें अपनी भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए बढ़-चढ़कर चांदी की राखियां खरीद रही हैं. पूर्व के वर्षो की अपेक्षा रक्षाबंधन पर इस बार चांदी और सोने की राखी अधिक खरीदी जा रही हैं. जिससे व्यपारियो में भी हर्ष की लहर है.

rakshabandhan 2023:
डायमंड डिजाइनर राखी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.