ETV Bharat / state

मसूरी में फायर कंट्रोल ऑपरेशन के दौरान जंगल में भड़की आग, बुझाने में वन कर्मियों के छूटे पसीने - MASSIVE FIRE IN FOREST DEHRADUN

मसूरी के जंगल में भीषण आग लगी है. वन विभाग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है.

MASSIVE FIRE IN FOREST DEHRADUN
उत्तराखंड में फायर सीजन ने दी दस्तक (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2025, 8:11 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी के जबरखेत क्षेत्र में मसूरी वन विभाग के वन नियंत्रण ऑपरेशन के दौरान आग लगने की घटना सामने आई है. यह आग उस समय भड़की, जब स्थानीय वन विभाग की ओर से वन प्रबंधन के तहत नियंत्रित जलन का कार्य किया जा रहा था. ताकि, भविष्य में बड़े जंगल की आग को रोका जा सके.तेज हवाओं के चलते आग नियंत्रण क्षेत्र से बाहर फैल गई, जिससे स्थिति गंभीर हो गई.

जबरखेत क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लगने से कई हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई है. साथ ही जंगली जानवरों को भी भारी नुकसान होने की संभावना है. जंगल में लगी आग पर काबू पाने को लेकर वन विभाग की तीन टीमें मौके पर भेजी गई हैं. वहीं, फायर सर्विस स्टेशन से भी कर्मचारी और फायर टेंडर को मौके के लिए भेजा गया, लेकिन जंगल में लगी आग क्षेत्र में जाने के लिए रास्ता ना होने के कारण फायर टेंडर मौके पर नहीं पहुंच पाया. वहीं, वन विभाग द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

रेंजर महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वन विभाग की ओर से फायर कंट्रोल को लेकर जंगल में फायर लाइन को ठीक किया जा रहा था. वन क्षेत्र में सूखी घास और झाड़ियों को जलाकर आग की घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन तेज हवाओं और शुष्क परिस्थितियों के कारण आग तेजी से फैल गई, जिसको नियंत्रित करने के लिये वन विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है.

मसूरी में फायर कंट्रोल ऑपरेशन के दौरान जंगल में भड़की आग (video-ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि देर शाम तक कुछ हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हुए हैं और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन आग के बढ़ने की आशंका के चलते आसपास के इलाकों में सावधानी सतर्कता बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें-

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी के जबरखेत क्षेत्र में मसूरी वन विभाग के वन नियंत्रण ऑपरेशन के दौरान आग लगने की घटना सामने आई है. यह आग उस समय भड़की, जब स्थानीय वन विभाग की ओर से वन प्रबंधन के तहत नियंत्रित जलन का कार्य किया जा रहा था. ताकि, भविष्य में बड़े जंगल की आग को रोका जा सके.तेज हवाओं के चलते आग नियंत्रण क्षेत्र से बाहर फैल गई, जिससे स्थिति गंभीर हो गई.

जबरखेत क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लगने से कई हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई है. साथ ही जंगली जानवरों को भी भारी नुकसान होने की संभावना है. जंगल में लगी आग पर काबू पाने को लेकर वन विभाग की तीन टीमें मौके पर भेजी गई हैं. वहीं, फायर सर्विस स्टेशन से भी कर्मचारी और फायर टेंडर को मौके के लिए भेजा गया, लेकिन जंगल में लगी आग क्षेत्र में जाने के लिए रास्ता ना होने के कारण फायर टेंडर मौके पर नहीं पहुंच पाया. वहीं, वन विभाग द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

रेंजर महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वन विभाग की ओर से फायर कंट्रोल को लेकर जंगल में फायर लाइन को ठीक किया जा रहा था. वन क्षेत्र में सूखी घास और झाड़ियों को जलाकर आग की घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन तेज हवाओं और शुष्क परिस्थितियों के कारण आग तेजी से फैल गई, जिसको नियंत्रित करने के लिये वन विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है.

मसूरी में फायर कंट्रोल ऑपरेशन के दौरान जंगल में भड़की आग (video-ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि देर शाम तक कुछ हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हुए हैं और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन आग के बढ़ने की आशंका के चलते आसपास के इलाकों में सावधानी सतर्कता बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.