उत्तरकाशी: विकासखंड मोरी के ग्राम पंचायत भंकवाड़ में टौंस नदी पर बनी ट्रॉली की रस्सी टूटने से 50 वर्षीय महिला नदी में जा गिरी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, घटना के बाद महिला के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है.
पहाड़ों में आज भी सड़क की दरकार: बता दें कि पहाड़ों में रहने वाले ग्रामीणों का जीवन यापन करना आज भी बड़ी मुश्किल भरा है. पहाड़ों में आपदा के बाद कई गांव ऐसे हैं, जहां की सड़कों की हालत अभी तक सुधरी नहीं है. जिससे ग्रामीणों को ट्रॉली के सहारे आवागमन करना पड़ रहा है. ऐसे में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.
ट्रॉली की रस्सी टूटने से हुआ हादसा: ग्राम पंचायत भंकवाड़ के रूणसुण नामे तोक में लोक निर्माण विभाग द्वारा टौंस नदी पर आवाजाही के लिए ट्रॉली का संचालन किया जाता है. रविवार को भंकवाड़ गांव से 50 वर्षीय फातिमा बीबी दवाई लेने के लिए त्यूणी बाजार गई थी. शाम पौने पांच बजे वह दवाई लेकर ट्रॉली से घर लौट रही थी कि इसी बीच अचानक ट्रॉली खींचने वाली रस्सी टूट गई और ट्रॉली पलट गई. जिससे फातिमा नदी के बीच पत्थरों में जा गिरी. हादसे में सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सड़क का पुश्ता ढहा, चपेट में आये 2 नेपाली मजदूर, एक की मौत
ट्रॉली से लगभग 65 परिवारों का होता है आवागमन: स्थानीय निवासी मनमोहन असवाल, संजय पंवार ने बताया कि इस ट्रॉली से लगभग 65 परिवारों का आवागमन होता है. कई बार ट्रॉली की मरम्मत कर रस्सी बदलने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ा.
ये भी पढ़ें: सितारगंज में डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल