ETV Bharat / state

शादी समारोह का भोज खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए ग्रामीण, कई की हालत गंभीर - Qual villagers Victims of food poisoning

शादी समारोह का भोज खाने से क्वाल गांव के कई ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये है. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती किया गया है.

villagers-succumbed-to-food-poisoning
फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए ग्रामीण
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 4:37 PM IST

उत्तरकाशी: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में उस समय हड़कम्प मच गया, जब बड़कोट तहसील के क्वाल गांव में कई ग्रामीणों के फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित होने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर एसडीएम बड़कोट सहित मेडिकल की दो टीमें गांव पहुंच चुकी हैं. जिसमें से कई ग्रामीणों का गांव में ही उपचार किया जा रहा है. साथ ही 26 गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती किया गया. अभी गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना बनी हुई है.

villagers-succumbed-to-food-poisoning
फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित लोगों की सूची.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीपी जोशी ने कहा कि सोमवार देर रात बड़कोट तहसील के क्वाल गांव में ग्रामीणों ने एक दैवीय और शादी समारोह का सामूहिक भोजन किया था. उसके बाद से ग्रामीणों में फूड प्वाइजनिंग की शिकायतें सामने आई. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को इसका सूचना दी. स्थिति को देखते हुए डीएम के निर्देश पर एसडीएम बड़कोट और स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें क्वाल गांव पहुंची.

फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए ग्रामीण

पढ़ें- कोटद्वार: मालन नदी पुल पर कार में लगी आग

डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि बड़कोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली सूचना के अनुसार गंभीर मरीजों को बड़कोट अस्पताल में भर्ती किया गया है. गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना बनी हुई है. स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र नौगांव में भी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं. संख्या बढ़ने पर मरीजों को गांव से सीधे नौगांव उपचार के लिए पहुंचाया जाएगा.

उत्तरकाशी: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में उस समय हड़कम्प मच गया, जब बड़कोट तहसील के क्वाल गांव में कई ग्रामीणों के फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित होने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर एसडीएम बड़कोट सहित मेडिकल की दो टीमें गांव पहुंच चुकी हैं. जिसमें से कई ग्रामीणों का गांव में ही उपचार किया जा रहा है. साथ ही 26 गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती किया गया. अभी गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना बनी हुई है.

villagers-succumbed-to-food-poisoning
फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित लोगों की सूची.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीपी जोशी ने कहा कि सोमवार देर रात बड़कोट तहसील के क्वाल गांव में ग्रामीणों ने एक दैवीय और शादी समारोह का सामूहिक भोजन किया था. उसके बाद से ग्रामीणों में फूड प्वाइजनिंग की शिकायतें सामने आई. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को इसका सूचना दी. स्थिति को देखते हुए डीएम के निर्देश पर एसडीएम बड़कोट और स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें क्वाल गांव पहुंची.

फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए ग्रामीण

पढ़ें- कोटद्वार: मालन नदी पुल पर कार में लगी आग

डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि बड़कोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली सूचना के अनुसार गंभीर मरीजों को बड़कोट अस्पताल में भर्ती किया गया है. गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना बनी हुई है. स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र नौगांव में भी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं. संख्या बढ़ने पर मरीजों को गांव से सीधे नौगांव उपचार के लिए पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.