उत्तरकाशी: प्रदेश में चहुमुखी विकास के दावे प्रदेश की डबल इंजन सरकार कर रही है. उसकी हकीकत धरातल पर कुछ और ही है. सीमांत जनपद उत्तरकाशी के कई गांव ऐसे हैं, जो आज भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाए हैं. शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी ग्रामीणों की कहीं सुनवाई नहीं हो पाई है. यही कारण है कि अब बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.
पढ़ें- हल्द्वानी नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर DM ऑफिस पर परिजनों का धरना
कई बार गुहार लगाने के बाद जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो बुजुर्ग ग्रामीण सड़क की मांग के लिए धरना शुरू कर दिया है. साथ ही कहा कि जब तक सड़क निर्माण शुरू नहीं हो जाता है, तब तक धरना जारी रहेगा. एसडीएम आकाश जोशी का कहना है कि सड़क की दूसरे चरण की स्वीकृति के लिए ग्रामीणों का धरना जारी है. इसके लिए उनके और लोक निर्माण विभाग की तरफ से संबंधित उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया गया है.