उत्तरकाशी: जिले के मुख्य द्वार चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र की आबादी वर्षों से पेयजल आपूर्ति पूरी न होने के कारण समस्याओं से जूझ रही है. लेकिन, वर्षों से इस मूलभूत समस्या के समाधान के लिए पेयजल निगम और जल संस्थान की ओर कोई समाधान नहीं निकाला गया है. जिस कारण नगरवासी आमरण अनशन पर बैठे हैं. इसके साथ ही समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि चिन्यालीसौड़ नगर में पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर समाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी नगरवासियों के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं. नगरवासियों का कहना है कि नगर की जनसंख्या बढ़ चुकी है. लेकिन, आज भी पेयजल आपूर्ति पुरानी जनसंख्या के आधार पर ही चल रही है. जिस कारण नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में अब पेयजल संकट विकराल रूप ले चुका है. उसके बाद भी आज तक प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है.
पढ़ें- सुशांत निधन: कंगना ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, बोलीं- 'सुसाइड के लिए उकसाते हैं लोग'
वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दो माह पहले कल्याणी-धरासू पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पूरे नगर क्षेत्र में पेयजल की किल्लत है. अगर जल्द प्रशासन सहित जिम्मेदार विभाग पेयजल आपूर्ति नहीं करता हैं तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.