ETV Bharat / state

उत्तरकाशीः ग्रामीणों ने सरकार को दिखाया आईना, खुद किया अस्थायी पुलिया का निर्माण

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्युना गांव के लोगों ने खुद ही भागीरथी नदी पर अस्थायी पुलिया का निर्माण किया. ग्रामीणों ने बताया कि शासन-प्रशासन उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है.

पुलिया का निर्माण
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 7:48 PM IST

उत्तरकाशीः जिला मुख्यालय से मात्र 4 किमी दूरी पर स्थित स्युना गांव के लिए आज तक शासन-प्रशासन एक अदद पुल का निर्माण नहीं कर पाया है. जिस कारण ग्रामीणों को मजबूरन भागीरथी नदी पर खुद अस्थायी पुलिया का निर्माण करना पड़ा है. जो सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहा है, लेकिन सरकार ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है.

स्युना गांव के लोगों ने भागीरथी नदी पर तैयार किया अस्थायी पुलिया.

दरअसल, जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्युना गांव के लिए सड़क और पुल की सुविधा नहीं है. ऐसे में ग्रामीण अस्थाई पुल के सहारे भागीरथी के ऊफनती धारा को पार कर अपने गांव पहुंचते हैं, लेकिन मानसून सीजन में भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से अस्थायी पुलिया बह जाती है. जिससे ग्रामीणों का संपर्क कट जाता है. हालांकि, इस दौरान ग्रामीण खतरनाक जंगलों के रास्ते कई किमी की दूरी तय कर अपने गंतव्यों तक पहुंचते हैं.

ये भी पढे़ंः उत्तराखंड की हवाओं में लगातार घुल रहा 'जहर', सामान्य से कई गुना ज्यादा हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स

वहीं, सर्दियों में नदी का जलस्तर कम होते ही ग्रामीण अपने लिए अस्थायी पुलिया का निर्माण करते हैं. जिससे सड़क मार्ग तक पहुंचने में ग्रामीणों की दूरी कम हो सके. इसी कड़ी में सोमवार को स्युना गांव के ग्रामीण एकत्रित हुए और लकड़ी, बल्लियों के सहारे भागीरथी नदी के ऊपर आवाजाही के लिए अस्थायी पुलिया का निर्माण किया.

स्युना गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव जनपद मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर है. ग्रामीण कई बार शासन-प्रशासन से पुल के निर्माण को लेकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी सुध नहीं ली गई है. जिस कारण ग्रामीणों को भागीरथी नदी का जलस्तर कम होते ही अपने लिए अस्थायी पुलिया का निर्माण करना पड़ता है.

उत्तरकाशीः जिला मुख्यालय से मात्र 4 किमी दूरी पर स्थित स्युना गांव के लिए आज तक शासन-प्रशासन एक अदद पुल का निर्माण नहीं कर पाया है. जिस कारण ग्रामीणों को मजबूरन भागीरथी नदी पर खुद अस्थायी पुलिया का निर्माण करना पड़ा है. जो सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहा है, लेकिन सरकार ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है.

स्युना गांव के लोगों ने भागीरथी नदी पर तैयार किया अस्थायी पुलिया.

दरअसल, जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्युना गांव के लिए सड़क और पुल की सुविधा नहीं है. ऐसे में ग्रामीण अस्थाई पुल के सहारे भागीरथी के ऊफनती धारा को पार कर अपने गांव पहुंचते हैं, लेकिन मानसून सीजन में भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से अस्थायी पुलिया बह जाती है. जिससे ग्रामीणों का संपर्क कट जाता है. हालांकि, इस दौरान ग्रामीण खतरनाक जंगलों के रास्ते कई किमी की दूरी तय कर अपने गंतव्यों तक पहुंचते हैं.

ये भी पढे़ंः उत्तराखंड की हवाओं में लगातार घुल रहा 'जहर', सामान्य से कई गुना ज्यादा हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स

वहीं, सर्दियों में नदी का जलस्तर कम होते ही ग्रामीण अपने लिए अस्थायी पुलिया का निर्माण करते हैं. जिससे सड़क मार्ग तक पहुंचने में ग्रामीणों की दूरी कम हो सके. इसी कड़ी में सोमवार को स्युना गांव के ग्रामीण एकत्रित हुए और लकड़ी, बल्लियों के सहारे भागीरथी नदी के ऊपर आवाजाही के लिए अस्थायी पुलिया का निर्माण किया.

स्युना गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव जनपद मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर है. ग्रामीण कई बार शासन-प्रशासन से पुल के निर्माण को लेकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी सुध नहीं ली गई है. जिस कारण ग्रामीणों को भागीरथी नदी का जलस्तर कम होते ही अपने लिए अस्थायी पुलिया का निर्माण करना पड़ता है.

Intro:उत्तरकाशी। जनपद मुख्यालय से मात्र 4 किमी दूरी पर स्थित स्युना गांव के लिए आज तक शासन प्रशासन एक अदद पुल का निर्माण नहीं कर पाया है। जिस कारण ग्रामीणों को मजबूर होकर स्वयं भागीरथी नदी पर लकड़ी के अस्थाई पुल का निर्माण करना पड़ा। यह कहानी आज की नहीं बल्कि हर वर्ष की है। लेकिन उसके बाद भी शासन प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है। सर्दियों में नदी का जलस्तर कम होते ही ग्रामीण अपने लिए अस्थाई पुलिया का निर्माण करते हैं। जिससे कि सड़क मार्ग तक पहुँचने में ग्रामीणों की दूरी कम हो सके। Body:वीओ-1, स्युना गांव के ग्रामीण आज भी आदम युग मे जीने को मजबूर हैं। क्योंकि वर्षों से एक अदद पुल निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीण अब हिम्मत हार गए हैं। सोमवार को स्युना गांव के ग्रामीण एकत्रित हुए। आजकल भागीरथी नदी का जलस्तर कम होते ही ग्रामीणों ने अपनी आवाजाही के लिए नदी पर अस्थाई पुलिया का निर्माण किया है। जिससे कि वह सड़क मार्ग तक समय से पहुंच सकें। Conclusion:वीओ-2, स्युना गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव जनपद मुख्यालय से मात्र 4 किमी की दूरी पर है। ग्रामीण कई बार शासन प्रशासन से पत्राचार कर गुहार लगा चुके हैं कि गांव के लिए एक पुल का निर्माण किया जाए। लेकिन आज तक ग्रामीणों की मांग पर किसी ने अमल नहीं किया है। जिस कारण ग्रामीणों को हर वर्ष भागीरथी नदी का जलस्तर कम होते ही अपने लिए अस्थाई पुलिया का निर्माण करना पड़ता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.