उत्तरकाशीः गंगोत्री हाईवे पर सैंज और ओंगी के बीच एक कार भागीरथी नदी में जा गिरी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 2 अन्य घायल हो गए. वहीं, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया. जिसके बाद उन्हें एबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया.
जानकारी के मुताबिक, उत्तकाशी जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 108 पर बिशनपुर के आर्य विहार आश्रम के पास एक ओमनी कार संख्या UK 10 TA 0941 भागीरथी नदी में जा गिरी. बताया जा रहा है कि वाहन में चालक समेत 6 लोग सवार थे, जिनसे से 3 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, एक की अस्पताल में मौत हो गई. जबकि, 2 लोगों की हालात गंभीर है.
कार हादसे में मौत
- इंदिरा देवी पत्नी उत्तम सिंह (उम्र 51 वर्ष), निवासी- ग्राम द्वारी, तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी
- आशा देवी पत्नी मंगलदास (उम्र 41 वर्ष), निवासी- ग्राम द्वारी, तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी
- करण लाल पुत्र सेवालाल (उम्र 52 वर्ष), निवासी- ग्राम सालंग, तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी
- दुर्गा देवी पत्नी धर्म सिंह (उम्र 60 वर्ष), निवासी- ग्राम द्वारी, तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी
पुलिस की मानें तो इंदिरा देवी, आशा देवी और करण लाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, दुर्गा देवी ने उत्तरकाशी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, वाहन चालक की गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है. जबकि, एक घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कार हादसे में घालयों के नाम
- आदित्य रावत पुत्र रामचंद्र (उम्र 26 वर्ष), निवासी- ग्राम द्वारी, तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी
- रूद्र सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह (उम्र 20 वर्ष), निवासी- ग्राम द्वारी, तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी
ये भी पढ़ेंः नेपाल से देहरादून आ रही बस कोटावाली नदी की बाढ़ में फंसी, 53 यात्रियों का रस्सियों से हुआ रेस्क्यू
गौर हो कि बीती 20 अगस्त को भी गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई थी. जबकि, 18 लोग घायल हो गए थे. इस बस में गुजरात के तीर्थयात्री सवार थे. इससे पहले भी 11 जुलाई को मलबा आने से कई वाहन दब गए थे. जिसमें चार लोगों की जान गई थी.