उत्तरकाशी: नगर कोतवाली पुलिस ने यूपी से नोएडा से चार लोगों को इंश्योरेंस के नाम पर 18.50 लाख रुपए की ठगी करने के मामले गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह लोग इंश्योरेंस के नाम पर कॉल सेंटर से कॉल कर लोगों के पैसे अपने एकाउंट में डलवाकर उनसे ठगी करते थे.
इस गिरोह का मुख्य आरोपी के खिलाफ महेशनगर थाने जयपुर में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है. एसपी मणिकांन्त मिश्रा के मुताबिक मानसौड़ निवासी एक महिला ने नगर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि साल 2018 में उन्होंने बजाज इंश्योरेंस के नाम पर एक पॉलिसी खोली थी. साल 2020 में उन्हें अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. महिला का अनुसार फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके नाम पर दो पॉलिसी खोल दी.
पढ़ें- रुद्रपुर में जमीन विवाद में चली गोलियां, दो सगे भाइयों की मौत
इसी तरह के एक साल के अंदर आरोपी ने अलग-अलग नामों से कॉल कर पॉलिसी के नाम पर उसने 18,65,895 की अपने खातों में डलवाई. एसपी ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए कोतवाल विनोद थपलियाल और एसआई रमन के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच शुरू की.
पुलिस ने जांच कर कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश से मुकुल सुखीजा निवासी गुरुग्राम हरियाणा, रिंकू राणा निवासी गाजियाबाद, टीपू सुल्तान और चांद मोहम्मद निवासी पूर्वी दिल्ली को गिरफ्तार किया है. मुकुल सुखीजा बट इंटरनेशनल नाम से कंपनी चलाता है. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी लोगों से से इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. मुकुल सुखीजा पर जयपुर में धोखाधड़ी के मुकदमा दर्ज है.