ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: देवदार की लकड़ी की तस्करी करते दो गिरफ्तार, कार्रवाई में जुटा विभाग - रवांई वन रेंज अधिकारी सुभाष घिल्डियाल

देवदार की लकड़ी की तस्करी (smuggling cedar wood) करते हुए वन विभाग की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Uttarkashi forest team arrested two accused) किया है. आरोपियों के खिलाफ वन विभाग संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 4:13 PM IST

उत्तरकाशी: वन विभाग की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान बड़कोट क्षेत्र से अवैध देवदार की लकड़ी से भरे टैंपो सहित दो लोगों को गिरफ्तार (Uttarkashi forest team arrested two accused) किया है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए लड़की से भरे वाहन को सीज कर दिया गया है.

बता दें कि अपर यमुना वन प्रभाग क्षेत्र के देवदार की लकड़ी की अवैध तस्करी (smuggling cedar wood) हो रही है. ऐसे में रवांई वन रेंज अधिकारी सुभाष घिल्डियाल (Rawai Forest Range Officer Subhash Ghildiyal) और टीम ने रात्रि गश्त के दौरान दोबाटा से ब्रह्मखाल की ओर जा रहे एक टैंपो से अवैध देवदार की लकड़ी बरामद की है. मौके से टीम ने वाहन सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- बेबसी! 6 किलोमीटर का पैदल सफर, कंधों पर बीमार, ऐसे पहुंचाया अस्पताल

रेंज अधिकारी घिल्डियाल ने बताया कि वीरेंद्र शाह निवासी जैमर ब्रह्मखाल और मनोज निवासी राजगढ़ी बड़कोट को अवैध लकड़ी की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लकड़ी लदे वाहन को सीज कर दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. अवैध तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

उत्तरकाशी: वन विभाग की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान बड़कोट क्षेत्र से अवैध देवदार की लकड़ी से भरे टैंपो सहित दो लोगों को गिरफ्तार (Uttarkashi forest team arrested two accused) किया है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए लड़की से भरे वाहन को सीज कर दिया गया है.

बता दें कि अपर यमुना वन प्रभाग क्षेत्र के देवदार की लकड़ी की अवैध तस्करी (smuggling cedar wood) हो रही है. ऐसे में रवांई वन रेंज अधिकारी सुभाष घिल्डियाल (Rawai Forest Range Officer Subhash Ghildiyal) और टीम ने रात्रि गश्त के दौरान दोबाटा से ब्रह्मखाल की ओर जा रहे एक टैंपो से अवैध देवदार की लकड़ी बरामद की है. मौके से टीम ने वाहन सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- बेबसी! 6 किलोमीटर का पैदल सफर, कंधों पर बीमार, ऐसे पहुंचाया अस्पताल

रेंज अधिकारी घिल्डियाल ने बताया कि वीरेंद्र शाह निवासी जैमर ब्रह्मखाल और मनोज निवासी राजगढ़ी बड़कोट को अवैध लकड़ी की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लकड़ी लदे वाहन को सीज कर दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. अवैध तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.