उत्तरकाशी: डुंडा ब्लॉक के अस्थल गांव में 25 सालों से आयुर्वेदा हेल्थ ऑर्गनाइजेशन चला रहीं 72 साल की बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मृतका डॉ. विनोद वर्मा मूलरूप से ग्रेटर नोएडा की रहने वाली थीं.
ये भी पढ़ें: जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने भरी हुंकार, बाइक रैली निकाल सरकार को चेताया
डुंडा तहसीलदार वीरेंद्र सिंह रावत के मुताबिक पड़ोसी महिला को काफी देर से बुलाते रहे, जब घर से कोई जवाब नहीं आया तो ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी. राजस्व क्षेत्र का मामला होने पर तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए. बेड पर महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई थी. महिला की पहचान ग्रेटर नोएडा की डॉ. विनोद वर्मा के रूप में हुई है.