उत्तरकाशी: कांग्रेस गंगोत्री विधानसभा में मिशन-2022 की तैयारियों में जुट गई है. जन मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतर जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में जुट गई है. 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ने अस्सी गंगा घाटी के लोगों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया.
उत्तराखंड में आई आपदा में प्रभावित अस्सी गंगा घाटी के लोगों का कहना है कि आपदा के बाद भी इलाके की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा सका. जिसको लेकर ग्रामीणों ने 16 सूत्रीय मांग डीएम को सौंपा.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री की दो टूक, NCERT पर नहीं किया जाएगा समझौता
कांग्रेस ने गंगोत्री विधानसभा से जनहित के मुद्दों को लेकर मिशन-2022 के तहत विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. स्थानीय कांग्रेस नेताओं के मुताबिक अगर कार्यकर्ताओं को जनहित मुद्दों पर जेल भी जाना पड़े तो वो पीछे नहीं हटेंगे. केंद्र और राज्य सरकार ने जिस अच्छे दिन की बात कही थी वो धरातल पर नहीं है.