उत्तरकाशीः उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिला अस्पताल में कार्डियक केयर यूनिट का लोकार्पण किया. करीब 85 लाख की लागत से उत्तरकाशी में सीसीयू स्थापित किया गया है. इसके अलावा मंत्री रावत ने ₹269.26 लाख से नवनिर्मित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ भी किया. माना जा रहा है कि कार्डियक केयर यूनिट की सौगात मिलने के बाद उत्तरकाशी के मरीजों को काफी फायदा मिलेगा.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है. उत्तरकाशी में कार्डियक केयर यूनिट स्थापित होने से हृदय रोग से संबंधित मरीजों का इलाज यहीं पर हो सकेगा. जिला चिकित्सालय में हृदय रोग वार्ड समेत 50 बेड का अस्पताल बनाए के लिए 25 करोड़ से ज्यादा की धनराशि स्वीकृति की गई है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी के उच्चीकरण के कार्य 15 करोड़ की धनराशि से किए जाएंगे. इसके अलावा 30 करोड़ से ज्यादा की धनराशि से उप जिला अस्पताल पुरोला का निर्माण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भटवाड़ी में अस्पताल बनाया जा रहा है. इसके लिए भूमि का चयन कर प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. इसके अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में अस्पताल बनाने के लिए जिलाधिकारी को भूमि चयनित करने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री रावत ने घोषणा करते हुए कहा कि जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में डॉक्टरों के रहने के लिए आवास बनाए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग में जिनके भी प्रमोशन रुके हुए हैं, उन सभी के प्रमोशन करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के साथ डॉक्टर और कर्मियों की कमी को दूर किया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश में 350 डॉक्टर, 2800 नर्स, 834 एएनएम, 1400 सीएचओ, 350 टेक्नीशियन और 2 हजार वार्ड बॉय की नियुक्ति की जा रही है. अब आयुष्मान कार्ड के तहत किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट का उपचार भी कार्ड के माध्यम से कर सकेंगे. गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल लाने और ले जाने के लिए इजा बोई योजना के तहत 2400 रुपए दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः यहां डंडी कंडी करती है एंबुलेंस का काम, 10 किमी का सफर पैदल तय कर महिला को पहुंचाया हॉस्पिटल
ऐसे मरीज जिनका डायलिसिस चल रहा है, उनको भी घर से अस्पताल तक फ्री में लाने का प्रावधान किया गया है. मोतियाबिंद का फ्री में इलाज किया जा रहा है. इंसुलिन के इंजेक्शन और सांप व कुत्ते के काटने पर लगने वाले इंजेक्शन को भी फ्री किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहाड़ की भौगोलिक स्तिथि को देखते हुए प्रत्येक ग्रामसभा में स्थानीय विधायक और जिलाधिकारी की मौजूदगी में हर छह महीने के भीतर स्वास्थ्य चौपाल लगाई जाएगी. जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर की ओर से सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा.
वहीं, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि सरकार लगातार दूर दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रही है. उत्तरकाशी में कार्डियक केयर यूनिट स्थापित होने से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. उत्तरकाशी जिला अस्पताल में डॉक्टर की कमियों को पूरा किया गया है. वर्तमान में उत्तरकाशी जिला अस्पताल में दो महिला रोग विशेषज्ञ, दो सर्जन, तीन फिजिशियन डॉक्टर की तैनाती की गई है. चारधाम यात्रा के मद्देनजर भटवाड़ी में 50 बेड के अस्पताल की स्वीकृति मिल गई है. साथ ही धौंतरी पीएचसी को सीएचसी में उच्चीकरण की कार्रवाई भी गतिमान है.