उत्तरकाशी: सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड का काम तेजी से चल रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों का जायजा लेने उत्तरकाशी पहुंचे. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
ये भी पढ़ें:कुमाऊं मंडल में 15 सालों में इतने रिश्वतखोर पहुंच चुके हैं सलाखों के पीछे
गुरुवार को केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने नरेंद्रनगर से लेकर भैरोघाटी तक चल रहे कार्यों का हवाई निरीक्षण किया. उसके बाद दोनों मातलि हेलीपैड पहुंचे. जिसके बाद केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री और सीएम ने ऑल वेदर रोड से जुड़े बीआरओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें:थाने पहुंचे बच्चे, इंस्पेक्टर साहब से सीखा कानून का पाठ
वहीं, मीडिया से बात करते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का पूरा ध्यान है चारधाम श्रद्धालुओं पर है. यात्रियों को हर जगह सहूलियत मिले इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले कुंभ से पहले 2021 तक चारधाम प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा, ताकी श्रद्धालुओं की पूरी सुविधा मिल सके