ETV Bharat / state

बाल भिक्षावृत्ति रोकने का संदेश देने निकले दो युवा, केदार धाम में लोगों को किया जागरूक - रुद्रप्रयाग समाचार

पहाड़ में बढ़ते बाल भिक्षा और बाल श्रम रोकने के लिए पिथौरागढ़ के दो युवा चार धामों के अलावा स्कूलों में भी जागरुकता अभियान चला रहे हैं. अब तक ये युवा 40 हजार स्कूली बच्चों को भीख ना देने और ना लेने की शपथ दिला चुके हैं, जबकि एक लाख से अधिक लोगों को बाल भिक्षा के प्रति सजग कर चुके हैं.

बाल भिक्षावृत्ति रोकने का संदेश देने निकले दो युवा
author img

By

Published : May 26, 2019, 9:29 PM IST

रुद्रप्रयागः पहाड़ में बढ़ती बाल भिक्षावृत्ति और बालश्रम को रोकने के लिए कुछ युवा इनदिनों देश भ्रमण पर हैं. इसी क्रम में पिथौरागढ़ के दो युवा लोगों को जागरूक करते हुए केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तीर्थ पुरोहित समाज, तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को बाल भिक्षा के प्रति जागरूक किया.

two youth campaigning to awareness on child beggary in rudraprayag
बाल भिक्षावृत्ति रोकने का संदेश देते युवा.


बता दें कि मूलरूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले अजय ओली और कार्तिका थपलियाल स्कूटी से 12 हजार 50 किलोमीटर की यात्रा पर हैं. ये दोनों युवा बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में युवा केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धाम पहुंचकर तीर्थ पुरोहित समाज, तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को बाल भिक्षा के प्रति जागरूक किया.

ये भी पढ़ेंः लोगों के पाप धोने वाली यमुना अपने घर में ही हुई दूषित, जानकीचट्टी में खुलेआम गिराया जा रहा सीवरेज


अजय ओली ने बताया कि उनका मकसद पहाड़ में बाल भिक्षा और बाल श्रम रोकना है. इसके लिए उन्होंने धामों के अलावा स्कूलों में भी इसे अभियान के रूप में चलाया है. अब तक वो 40 हजार स्कूली बच्चों को भीख ना देने और ना लेने की शपथ दिला चुके हैं, जबकि एक लाख से अधिक लोगों को बाल भिक्षा के प्रति सजग कर चुके हैं.


उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वो बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए 37 हजार किमी की यात्रा कर चुके हैं. उनकी यात्रा दिल्ली के इंडिया गेट पर संपन्न होगी. उन्होंने कहा कि आगे भी वो इस क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे. उधर, स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों ने उनके प्रयासों की सराहना भी की.

रुद्रप्रयागः पहाड़ में बढ़ती बाल भिक्षावृत्ति और बालश्रम को रोकने के लिए कुछ युवा इनदिनों देश भ्रमण पर हैं. इसी क्रम में पिथौरागढ़ के दो युवा लोगों को जागरूक करते हुए केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तीर्थ पुरोहित समाज, तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को बाल भिक्षा के प्रति जागरूक किया.

two youth campaigning to awareness on child beggary in rudraprayag
बाल भिक्षावृत्ति रोकने का संदेश देते युवा.


बता दें कि मूलरूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले अजय ओली और कार्तिका थपलियाल स्कूटी से 12 हजार 50 किलोमीटर की यात्रा पर हैं. ये दोनों युवा बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में युवा केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धाम पहुंचकर तीर्थ पुरोहित समाज, तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को बाल भिक्षा के प्रति जागरूक किया.

ये भी पढ़ेंः लोगों के पाप धोने वाली यमुना अपने घर में ही हुई दूषित, जानकीचट्टी में खुलेआम गिराया जा रहा सीवरेज


अजय ओली ने बताया कि उनका मकसद पहाड़ में बाल भिक्षा और बाल श्रम रोकना है. इसके लिए उन्होंने धामों के अलावा स्कूलों में भी इसे अभियान के रूप में चलाया है. अब तक वो 40 हजार स्कूली बच्चों को भीख ना देने और ना लेने की शपथ दिला चुके हैं, जबकि एक लाख से अधिक लोगों को बाल भिक्षा के प्रति सजग कर चुके हैं.


उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वो बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए 37 हजार किमी की यात्रा कर चुके हैं. उनकी यात्रा दिल्ली के इंडिया गेट पर संपन्न होगी. उन्होंने कहा कि आगे भी वो इस क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे. उधर, स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों ने उनके प्रयासों की सराहना भी की.


1250 किमी की यात्रा कर बाल भिक्षावृति रोकने का दे रहे संदेश
पिथौरागढ़ के युवा अजय ओली पहुंचे केदारनाथ
तीर्थ पुरोहित समाज एवं श्रद्धालुओं से किया भिक्षावृति रोकने का आह्वान
रुद्रप्रयाग। पहाड़ में बढ़ती बाल भिक्षावृति और बालश्रम को रोकने के लिए पिथौरागढ़ के युवा अजय ओली 1250 किमी की यात्रा कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस युवा का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को बालभिक्षावृति के प्रवृति से दूर रखा जाय और इसके प्रति सभी जागरूक हो सकें।
पिथौरागढ़ से अजय ओली और कार्तिका थपलियाल स्कूटी से 1250 किमी की यात्रा कर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जाकर लोगेां को जागरूक कर रहे हैं। इन युवाओं का मकसद पहाड़ में बाल भिक्षा और बाल श्रम रोकना है। हाथ में तिरंगा लिए चारों धामों में पहुंचकर यहां पहुंचे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगेां को इसके प्रति सजग किया। बीते दिन केदारनाथ पहुंचे अजय ने बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को बालभिक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने तीर्थधामों के अलावा स्कूलों में भी इसे अभियान के रूप में चलाया है। अब तक वह 40 हजार स्कूली बच्चों को भी भीख न देने की शपथ दिला चुके हैं, जबकि एक लाख से अधिक लोगों को बालभिक्षा के प्रति सजग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह यात्रा दिल्ली के इंडिया गेट पर संपंन होगी। बताया कि वह इससे पहले भी बालभिक्षा वृति रोकने के लिए 37 हजार किमी की यात्रा कर चुके हैं। आगे भी वह इस क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे। इधर, जहां भी यह युवा पहुंचे स्थानीय लोगों एवं तीर्थयात्रियों ने उनके प्रयास की सराहना की।
फोटो: केदारनाथ में पिथौरागढ़ के युवा अजय ओली
फोटो: केदार धाम में तीर्थ पुरोहित समाज को जागरूक करना युवा अजय ओली





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.