उत्तरकाशी: जनपद के सुदूरवर्ती मोरी तहसील के दूरस्थ लिवाड़ी गांव में गुरुवार दोपहर बिजली गिरने के कारण दो लोग झुलस गए. एक मवेशी के मरने की सूचना है. सूचना मिलने पर तत्काल राजस्व टीम मोरी व SDRF, एम्बुलेंस व उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया. घटना में 2 लोग साधारण घायल पाए गये हैं जबकि एक मवेशी की मृत्यु हुई है. तहसील प्रशासन के अनुसार बिजली गिरने से झुलसे लोग खतरे से बाहर हैं.
तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर लिवाड़ी गांव में एक लकड़ी के भवन पर बिजली आ गिरी. इस कारण गौशाला में मौजूद एक महिला और पुरुष घायल हो गए. घटना में एक गाय की मौत हो गई. तहसीलदार ने बताया कि राजस्व पुलिस सहित मेडिकल टीम मौके पर पहुंच चुकी है. टीम नुकसान का पूरा आकलन करेगी.
पढ़ें- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत
पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं
इस संबंध में मोरी एसएचओ दीन दयाल के मुताबिक लिवाड़ी में बिजली गिरने से दो लोग झुलस गए हैं. सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें तत्काल की मौके के लिए रवाना हुईं और नुकसान का आकलन कर रही हैं.
क्षेत्र में हमेशा रहता है बिजली गिरने का खतरा
फिलहाल, सूचना के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली गिरने का खतरा बना रहता है. अधिक ऊंचाई पर होने के कारण इन गांवों में बिजली का कई बार प्रकोप देखने को मिलता है.
घायलों के नाम-
- जयदेवी पत्नी बुद्धि सिंह, उम्र लगभग 40 वर्ष, ग्राम लिवाड़ी, मोरी.
- जगवीर सिंह पुत्र गुलदार सिंह, उम्र लगभग 24 वर्ष, ग्राम लिवाड़ी, मोरी.