ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: पर्यटन के सुनहरे भविष्य में रोड़ा बन रहीं खराब सड़कें - दारकांठा में खराब सड़कों से सैलानी हो रहे परेशान

उत्तरकाशी के विकासखंड मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार के केदारकांठा पहुंचने वाले पर्यटकों का स्वागत सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढे कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 4:23 PM IST

उत्तरकाशी: किसी भी जगह पर पर्यटन के लिए सुगम यातायात सबसे जरूरी माना जाता है. लेकिन, विकासखंड मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार के केदारकांठा पहुंचने वाले पर्यटकों का स्वागत सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढे कर रहे हैं. यहां ट्रेकिंग के लिए पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला तो शुरू हो गया है. लेकिन लोनिवि ने अभी तक मोरी नैटवाड सांकरी मोटर मार्ग पर बने गड्ढों को भरना तक शुरू नहीं किया है. फफराला में गत तीन माह से सड़क बंद पड़ी है, ऐसे में पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सांकरी जाने के लिए करीब आठ किमी अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है.

केदारकांठा ट्रेक में सर्दियां शुरू होते ही देश-विदेश के पर्यटकों का तांता लग जाता है. मोरी से सांकरी तक करीब 145 होम स्टे एवं होटल बने हुए हैं. सर्दियों में यहां सारे होम स्टे एवं होटल बुक हो जाते हैं. गत वर्ष तो मोरी से सांकरी के बीच के होटल ही नहीं बल्कि करीब 30 किमी दूर पुरोला के भी सभी होटल पैक हो गए थे. बावजूद इसके लोनिवि 23 किमी मोरी नैटवाड सांकरी मोटर मार्ग के नैटवाड से सांकरी के बीच सड़क पर बने गड्ढों को भरने की जहमत नहीं उठा रहा है.

पढ़ें: उत्तराखंड में उठाइए यूरोप जैसा लुत्फ, फरवरी में होंगे औली नेशनल विंटर गेम्स, FIS रेस भी देगी मजा

वहीं फफराला में भी मोटर मार्ग गत तीन माह से बंद है, जिसके चलते पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सांकरी जाने के लिए आठ किमी का अतिरिक्त सफर कोटगांव बाईपास मोटर मार्ग से करना पड़ रहा है. मोटर मार्ग की अभी तक मरम्मत नहीं होने से होटल एवं होम स्टे व्यवसायी काफी चिंतित हैं.

वहीं, अधिशासी अभियंता लोनिवि पुरोला के दीपक कुमार ने बताया कि मोरी सांकरी मोटर मार्ग पर समय-समय पर गड्ढों को भरने का कार्य किया जाता है. मोटर मार्ग के हॉट मिक्स के लिए इस्टीमेट बना कर शासन को भेजा गया है. पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए 10-12 दिन में यहां गड्ढों को भरने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा. फफराला में भी निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे 10 दिन में यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

उत्तरकाशी: किसी भी जगह पर पर्यटन के लिए सुगम यातायात सबसे जरूरी माना जाता है. लेकिन, विकासखंड मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार के केदारकांठा पहुंचने वाले पर्यटकों का स्वागत सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढे कर रहे हैं. यहां ट्रेकिंग के लिए पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला तो शुरू हो गया है. लेकिन लोनिवि ने अभी तक मोरी नैटवाड सांकरी मोटर मार्ग पर बने गड्ढों को भरना तक शुरू नहीं किया है. फफराला में गत तीन माह से सड़क बंद पड़ी है, ऐसे में पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सांकरी जाने के लिए करीब आठ किमी अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है.

केदारकांठा ट्रेक में सर्दियां शुरू होते ही देश-विदेश के पर्यटकों का तांता लग जाता है. मोरी से सांकरी तक करीब 145 होम स्टे एवं होटल बने हुए हैं. सर्दियों में यहां सारे होम स्टे एवं होटल बुक हो जाते हैं. गत वर्ष तो मोरी से सांकरी के बीच के होटल ही नहीं बल्कि करीब 30 किमी दूर पुरोला के भी सभी होटल पैक हो गए थे. बावजूद इसके लोनिवि 23 किमी मोरी नैटवाड सांकरी मोटर मार्ग के नैटवाड से सांकरी के बीच सड़क पर बने गड्ढों को भरने की जहमत नहीं उठा रहा है.

पढ़ें: उत्तराखंड में उठाइए यूरोप जैसा लुत्फ, फरवरी में होंगे औली नेशनल विंटर गेम्स, FIS रेस भी देगी मजा

वहीं फफराला में भी मोटर मार्ग गत तीन माह से बंद है, जिसके चलते पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सांकरी जाने के लिए आठ किमी का अतिरिक्त सफर कोटगांव बाईपास मोटर मार्ग से करना पड़ रहा है. मोटर मार्ग की अभी तक मरम्मत नहीं होने से होटल एवं होम स्टे व्यवसायी काफी चिंतित हैं.

वहीं, अधिशासी अभियंता लोनिवि पुरोला के दीपक कुमार ने बताया कि मोरी सांकरी मोटर मार्ग पर समय-समय पर गड्ढों को भरने का कार्य किया जाता है. मोटर मार्ग के हॉट मिक्स के लिए इस्टीमेट बना कर शासन को भेजा गया है. पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए 10-12 दिन में यहां गड्ढों को भरने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा. फफराला में भी निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे 10 दिन में यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.