ETV Bharat / state

सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम 9 लाख रुपए की ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी - पुलिस के हत्थे चढ़ा ठग

इस मामले मे पुलिस ने दो युवको को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. तीसरे आरोपी की पुलिस तलाश में लगी हुई थी, जो शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Uttarkashi
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 3:50 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत एक अन्य मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इसी मामले में चार दिन पहले उत्तर प्रदेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते सितम्बर माह में तीन युवकों ने केंद्रीय और उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ज्ञानशू निवासी बृजेश लाल से 9 लाख रुपए लिए थे. रुपए लेने के बाद आरोपियों ने न तो बृजेश की नौकरी लगवाई और न ही बाद में उसके रुपए वापस किए. बृजेश ने आखिर में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

पढ़ें- शिवालिक एलिफेंट रिजर्व को खत्म करने के फैसले पर HC की रोक

आरोपी को पकड़ने के लिए एसआई रमन बिष्ट के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. पुलिस ने चार दिन पहले ही यूपी के दो युवक गिरफ्तार किया था. जबकि, टिहरी निवासी तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही थी, जो शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. तीसरे आरोपी की नाम मुलायम सिंह (25) निवासी कपलोग टिहरी गढ़वाल है. मुलायम सिंह के खिलाफ कई और लोगों ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत एक अन्य मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इसी मामले में चार दिन पहले उत्तर प्रदेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते सितम्बर माह में तीन युवकों ने केंद्रीय और उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ज्ञानशू निवासी बृजेश लाल से 9 लाख रुपए लिए थे. रुपए लेने के बाद आरोपियों ने न तो बृजेश की नौकरी लगवाई और न ही बाद में उसके रुपए वापस किए. बृजेश ने आखिर में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

पढ़ें- शिवालिक एलिफेंट रिजर्व को खत्म करने के फैसले पर HC की रोक

आरोपी को पकड़ने के लिए एसआई रमन बिष्ट के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. पुलिस ने चार दिन पहले ही यूपी के दो युवक गिरफ्तार किया था. जबकि, टिहरी निवासी तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही थी, जो शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. तीसरे आरोपी की नाम मुलायम सिंह (25) निवासी कपलोग टिहरी गढ़वाल है. मुलायम सिंह के खिलाफ कई और लोगों ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.