ETV Bharat / state

गोविंद वन्यजीव विहार में हुई 9.5 लाख के उपकरणों की खरीददारी, स्टॉक में नहीं - Govind Pashu Vihar National Park

गोविंद पशु विहार वन्यजीव विहार में मार्च 2021 में वन्यजीव से संबंधित उपकरणों की खरीद की गई थी, उन उपकरणों की प्रविष्टि कैश बुक में तो दर्ज की गई है, लेकिन वह पार्क प्रशासन के स्टॉक में नहीं है.

गोविंद पशु विहार वन्यजीव विहार
गोविंद पशु विहार वन्यजीव विहार
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 8:47 AM IST

उत्तरकाशी: गोविंद पशु विहार वन्यजीव विहार में पूर्व में हुई अनिमितताएं लगातार सामने आ रही है. गोविंद वन्यजीव विहार के अंतर्गत मार्च 2021 में वन्यजीव से संबंधित साढ़े नौ लाख के उपकरणों की खरीद हुई थी, उन उपकरणों की प्रविष्टि कैश बुक में तो दर्ज की गई है, लेकिन वह पार्क प्रशासन के स्टॉक में नहीं है. इस संबंध में पार्क के उपनिदेशक ने मुख्य वन सरंक्षक, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक और राजाजी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के निदेशक को इसकी जानकारी दी है.

बता दें कि, मार्च 2021 में गोविंद वन्यजीव विहार के पूर्व उपनिदेशक के कार्यकाल के दौरान पार्क प्रशासन ने साढ़े 9 लाख नौ सौ बहत्तर की खरीददारी की गई है. जिसमें महंगे कैमरे सहित लेपटॉप और दूरबीन और अन्य वन्यजीव पार्क में वन विभाग कर्मियों के प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरण शामिल हैं. जब इस संबंध में पार्क के नए उपनिदेशक देवी प्रसाद बलूनी ने दस्तावेजों को देखा, तो कैश बुक में सामान खरीदने की प्रविष्टि की गई थी. दूसरी ओर इस महंगे उपकरणों की पार्क के स्टॉक बुक में कोई भी जानकारी नहीं है.

पढ़ें: PWD के अधिशासी अभियंता मार्ग खुले होने की दे रहे दलील, ग्रामीण कर रहे मीलों का सफर

गोविंद पशु वन्य जीव विहार के उपनिदेशक देवी प्रसाद बलूनी ने बताया कि करीब साढ़े 9 लाख के यह सामान पार्क के स्टॉक बुक में अंकित नहीं है. जिन उपकरणों की खरीद की प्रविष्टि हुई है. वह पार्क प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं है. जिसकी जानकारी उनके द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई है.

उत्तरकाशी: गोविंद पशु विहार वन्यजीव विहार में पूर्व में हुई अनिमितताएं लगातार सामने आ रही है. गोविंद वन्यजीव विहार के अंतर्गत मार्च 2021 में वन्यजीव से संबंधित साढ़े नौ लाख के उपकरणों की खरीद हुई थी, उन उपकरणों की प्रविष्टि कैश बुक में तो दर्ज की गई है, लेकिन वह पार्क प्रशासन के स्टॉक में नहीं है. इस संबंध में पार्क के उपनिदेशक ने मुख्य वन सरंक्षक, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक और राजाजी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के निदेशक को इसकी जानकारी दी है.

बता दें कि, मार्च 2021 में गोविंद वन्यजीव विहार के पूर्व उपनिदेशक के कार्यकाल के दौरान पार्क प्रशासन ने साढ़े 9 लाख नौ सौ बहत्तर की खरीददारी की गई है. जिसमें महंगे कैमरे सहित लेपटॉप और दूरबीन और अन्य वन्यजीव पार्क में वन विभाग कर्मियों के प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरण शामिल हैं. जब इस संबंध में पार्क के नए उपनिदेशक देवी प्रसाद बलूनी ने दस्तावेजों को देखा, तो कैश बुक में सामान खरीदने की प्रविष्टि की गई थी. दूसरी ओर इस महंगे उपकरणों की पार्क के स्टॉक बुक में कोई भी जानकारी नहीं है.

पढ़ें: PWD के अधिशासी अभियंता मार्ग खुले होने की दे रहे दलील, ग्रामीण कर रहे मीलों का सफर

गोविंद पशु वन्य जीव विहार के उपनिदेशक देवी प्रसाद बलूनी ने बताया कि करीब साढ़े 9 लाख के यह सामान पार्क के स्टॉक बुक में अंकित नहीं है. जिन उपकरणों की खरीद की प्रविष्टि हुई है. वह पार्क प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं है. जिसकी जानकारी उनके द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.