उत्तरकाशी: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल (Agriculture Minister Subodh Uniyal) आज उत्तरकाशी (Uttarkashi) पहुंचे. जहां उन्होंने जोशियाड़ा में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के विकास का संकल्प, युवा सरकार कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा 30 नवंबर तक देवस्थानम बोर्ड (Devasthanam Board) को लेकर सरकार समाधान निकाल लेगी.
सुबोध उनियाल ने आज देवस्थानम बोर्ड को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा राज्य सरकार तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूकों को लेकर संवेदनशील है. उन्होंने कहा तीर्थ पुरोहितों को केदारनाथ में कहा गया था कि 30 नवंबर तक उनकी समस्या का समाधान होगा. जिस पर सरकार काम कर रही है.
पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड पर CM धामी ने मांगा 2 दिन का समय, कमेटी की रिपोर्ट पर लेंगे बड़ा फैसला!
सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने कहा देवस्थानम बोर्ड को लेकर मनोहरकांत ध्यानी (Manohar kant Dhyani) की रिपोर्ट सरकार के पास आ चुकी है. इस पर आगे की कार्यवाही चल रही है. साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने राज्य के विकास को गति दी है. इसमें घस्यारी योजना हो या वात्सल्य योजना सभी को हर वर्ग को ध्यान में रखकर लागू किया गया है. कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है.