उत्तरकाशी: तीन दिन की लगातार बर्फबारी और बारिश के बाद आज मंगलवार को उत्तरकाशी में हल्का मौसम खुला. इसके बाद भी उत्तरकाशी के ग्रामीण क्षेत्रों में दुश्वारियां खत्म नहीं हुई हैं. गंगोत्री हाईवे पर सुक्की से गंगोत्री तक करीब 3 फीट बर्फ जमी है. इस कारण हाइवे अभी नहीं खुल पाया है.
वहीं उत्तरकाशी जनपद की 12 ग्रामीण सड़कें अभी भी बंद पड़ी हुई हैं. इस कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अभी भी मोरी के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है. हर्षिल घाटी में पेयजल आपूर्ति के लिए ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल यहां पेयजल लाइन के पाइपों में पानी जम गया. पानी जमने से पाइप फट गए.
मंगलवार को हल्का मौसम खुलने के बाद गंगोत्री हाईवे को खोलने के लिए बीआरओ की मशीनरी और मजदूरों ने तेजी ला दी है. गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से गंगोत्री तक भारी बर्फबारी के चलते बन्द है. हाईवे पर करीब 3 फीट बर्फ जमी है. यमुनोत्री हाईवे और उत्तरकाशी लम्बगांव मोटर मार्ग को राड़ी टॉप और चौरंगी में आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. वहीं अभी भी 12 ग्रामीण सड़कें बर्फबारी के चलते बन्द पड़ी हुई हैं. इन सड़कों को खोलने के लिए सम्बन्धित विभाग की मशीनरी प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: भारी बर्फबारी से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बाधित, PWD मार्ग खोलने में जुटा
हालांकि मंगलवार को मौसम तो खुला, लेकिन अभी भी दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं. अभी की कई ग्रामीण इलाकों में विद्युत सहित पेयजल आपूर्ति की समस्याएं बनी हुई हैं. इन समस्याओं को दूर करने के लिए सम्बन्धित विभाग प्रयास कर रहे हैं. उत्तरकाशी के इन इलाकों में तीन दिन तक लगातार बारिश और बर्फबारी हुई. इस कारण यहां का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. अब लोग जल्द सड़क मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि उनकी जिंदगी पटरी पर लौट सके.