उत्तरकाशीः जनपद में बर्फबारी से दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी होने से राड़ी टॉप में यात्री फंस गए. जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बड़कोट पहुंचाया.
उत्तरकाशी जनपद की बात करें तो यहां पर वर्षो बाद फरवरी माह में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है. बर्फबारी के कारण स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन हुई बर्फबारी के कारण दिन में राड़ी टॉप बंद होने के बाद शाम तक मार्ग आवाजाही के लिए सुचारू किया गया, लेकिन रात को दोबारा बर्फबारी होने के कारण राड़ी टॉप में एक वाहन में 9 यात्री फंस गए.
यह भी पढ़ेंः देहरादून रेलवे स्टेशन साइन बोर्ड से गायब हुई उर्दू, विवाद शुरू
सूचना मिलने पर नौगांव से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जहां पर एसडीआरएफ ने पहले बर्फ के बीच से वाहन को निकालने की कोशिश की, लेकिन वाहन न निकलने के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने एक अन्य मार्ग तैयार कर स्थानीय 9 यात्रियों को सकुशल बड़कोट पहुंचाया. यात्रियों ने एसडीआरएफ का धन्यवाद किया. एसडीआरएफ बर्फबारी के समय मुसीबत में फंसे लोगों के लिए देवदूत का कार्य कर रही है.