ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: जंगल में फंसे व्यक्ति को राजस्वकर्मियों ने किया रेस्क्यू

राजस्व विभाग की टीम ने चिन्यालीसौड़ तहसील के बगोड़ी गांव के जंगल में फंसे एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया. जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया है.

uttarkashi news
जंगल में फंसे व्यक्ति को राजस्वकर्मियों ने किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 7:57 AM IST

उत्तरकाशी: देर रात चिन्यालीसौड़ तहसील के बगोड़ी गांव के जंगल में एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना मिली. सूचना पाकर राजस्व उपनिरीक्षक के नेतृत्व में कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जंगल मे फंसे व्यक्ति को रेस्क्यू कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया. उसके बाद वाहन की मदद से व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

राजस्व उपनिरीक्षक कुसुमलता पंवार ने बताया कि सोमवार देर रात ग्रामीणों ने गांव के बगोड़ी गांव के बोल्याणा नामे तोक में एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना दी. सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक कुसुमलता, दीपेंद्र चौहान, राजीव रमोला और राजस्वकर्मी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचने पर राजस्वकर्मियों ने जंगल में फंसे व्यक्ति को कुमराड़ा गांव के ग्रामीणों की मदद से स्ट्रेचर से सड़क मार्ग तक पहुंचाया और उसके बाद जंगल में फंसे व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव में पहाड़ों से पलायन बड़ा मुद्दा, लेकिन सुध लेने वाले खुद कर गए 'पलायन'

राजस्व उपनिरीक्षक कुसुमलता ने बताया कि जंगल मे फंसे व्यक्ति की पहचान बलराम नौटियाल पुत्र रामबचन नौटियाल निवासी जगड़ गांव के रूप में हुई है. जो दोनों पैरों से दिव्यांग और कुछ मानसिक रूप से भी परेशान लग रहा है. राजस्वकर्मियों ने बताया कि शायद वह रास्ता भटक कर जंगल में पहुंच गया होगा.

उत्तरकाशी: देर रात चिन्यालीसौड़ तहसील के बगोड़ी गांव के जंगल में एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना मिली. सूचना पाकर राजस्व उपनिरीक्षक के नेतृत्व में कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जंगल मे फंसे व्यक्ति को रेस्क्यू कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया. उसके बाद वाहन की मदद से व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

राजस्व उपनिरीक्षक कुसुमलता पंवार ने बताया कि सोमवार देर रात ग्रामीणों ने गांव के बगोड़ी गांव के बोल्याणा नामे तोक में एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना दी. सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक कुसुमलता, दीपेंद्र चौहान, राजीव रमोला और राजस्वकर्मी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचने पर राजस्वकर्मियों ने जंगल में फंसे व्यक्ति को कुमराड़ा गांव के ग्रामीणों की मदद से स्ट्रेचर से सड़क मार्ग तक पहुंचाया और उसके बाद जंगल में फंसे व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव में पहाड़ों से पलायन बड़ा मुद्दा, लेकिन सुध लेने वाले खुद कर गए 'पलायन'

राजस्व उपनिरीक्षक कुसुमलता ने बताया कि जंगल मे फंसे व्यक्ति की पहचान बलराम नौटियाल पुत्र रामबचन नौटियाल निवासी जगड़ गांव के रूप में हुई है. जो दोनों पैरों से दिव्यांग और कुछ मानसिक रूप से भी परेशान लग रहा है. राजस्वकर्मियों ने बताया कि शायद वह रास्ता भटक कर जंगल में पहुंच गया होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.