उत्तरकाशी: पुरोला उपजिलाधिकारी और बीजेपी विधायक के बीच आपसी विवाद अब गहराता जा रहा है. एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने पुरोला थाने में विधायक दुर्गेश्वर लाल और एक अन्य के विरुद्ध तहरीर दी है. पुरोला थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उपजिलाधिकारी की तहरीर मिली है. अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है. मामले की जांच की जा रही है.
उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 21 मई को नगर पंचायत पुरोला की ओर से अतिक्रमण हटाया. इस पर विधायक ने रात दस बजे विश्राम गृह में बुलाया, लेकिन रात का समय होने के कारण वह नहीं जा पाए. वहीं, 22 मई की सुबह विधायक से मिलने गए तो विधायक ने मिलने से मना कर दिया और बाजार में मिलने के लिए कहा. जब वह मुख्य बाजार में उनके खिलाफ नारेबाजी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
ये भी पढ़ें: बदमाशों के हमले में घायल सिपाही ने गंवाई आंख, एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन
उपजिलाधिकारी ने आरोप लगाया कि विधायक समय-समय पर उनसे अवैध कार्य करने के लिए दबाव बनाते हैं और उन्हें विधायक से जान का खतरा भी है. वहीं, पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने 21 मई को अतिक्रमण हटाने के नाम पर वैध मकान तुड़वाए हैं. साथ ही अपने पद और सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं.