उत्तरकाशी: देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ गंगोत्री धाम के पुरोहितों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. गंगोत्री धाम और मुखबा में पुरोहितों का धरना लगातार जारी है. देवस्थानम बोर्ड गठन के खिलाफ याचिका पर बोलते हुए पुरोहितों ने कहा कि उन्हें मां गंगा और कोर्ट पर पूरा भरोसा है. ऐसे में फैसला पुरोहितों के ही पक्ष में आएगा.
उत्तराखंड सरकार ने चारधामों की व्यवस्थाओं और रखरखाव के लिए देवस्थानम बोर्ड का गठन किया है. जिसका तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे हैं. इसके लिए चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों में महापंचायत बनाकर बोर्ड के खिलाफ प्रदेश सरकार से लड़ाई लड़ रहे हैं.
पढ़े- हल्द्वानी: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
वहीं, इसी को लेकर गंगोत्री धाम के पुरोहितों की मांग पर सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने हाईकोर्ट में देवस्थानम बोर्ड को चुनौती दी है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा गया कि प्रदेश सरकार का चारधाम मंदिरों के प्रबंधन के लिए बनाया गया देवस्थानम बोर्ड अधिनियम असंवैधानिक है.