उत्तरकाशीः सीमांत जनपद उत्तरकाशी के कई गांव ऐसे हैं, जो अति दुर्गम इलाकों में स्थित हैं. वहां पर भी लोगों ने बढ़चढ़कर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लिया और अपना मत डाला. वहीं, बर्फ की सफेद चादर ओढ़े मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियां बर्फीले और दुर्गम रास्तों को पार करती हुई उत्तरकाशी लौटीं. इस दौरान पोलिंग कर्मियों में काफी जोश देखने को मिला.
बता दें कि उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभा सीटों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी और वापसी राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज से सुनिश्चित की गई थी. जिसमें जिलेभर की 539 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई थी. पुरोला विधानसभा सीट पर 184, यमुनोत्री विधानसभा सीट पर 176 और गंगोत्री विधानसभा सीट के लिए 179 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई थी, जो सोमवार देर रात से पोलिंग संपन्न कराकर वापस लौटने लगे, लेकिन दूरस्थ इलाकों के पोलिंग पार्टियां मंगलवार देर शाम तक उत्तरकाशी पहुंचीं.
ये भी पढ़ेंः मतदान से वंचित रह गए उच्च हिमालयी इलाकों में फंसे मजदूर, हेलीकॉप्टर से नहीं किया लिफ्ट
मंगलवार को जब दूरस्थ क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय पहुंची तो कार्मिकों ने अपनी चुनौतियों से संबंधित वीडियो और तस्वीरें साझा किए. जिसमें बर्फ की सफेद चादर ओढ़े मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के बाद पोलिंग पार्टियां बर्फीले रास्तों से होकर वापस जिला मुख्यालय पहुंच रही है. पोलिंग कार्मिकों ने बताया कि उनका यह चुनाव यादगार बन गया. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसी बर्फीली जगह पर उन्हें मतदान कराना पड़ेगा, लेकिन मतदाताओं के हौसलों के आगे उनका मनोबल कायम रहा और उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान कराया.